रुड़की:पंजाब से आये एक जायरीन ने मन्नत पूरी होने पर पिरान कलियर की हजरत साबिर पाक की दरगाह में चांदी का मुकुट नजराने के तौर पर पेश किया. साथ ही जायरीन ने साबिर पाक दरगाह में चादर और फूल चढ़ाकर दुआ भी मांगी.
बता दें कि रुड़की से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर पिरान कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह है. ये हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के नाम से जानी जाती है. दरगाह में सभी धर्म के लोग आस्था रखते हैं. दरगाह में हर रोज दूर-दराज से हजारों की संख्या में जायरीन हाजरी के लिए पहुंचते हैं. वे यहां मन्नतें, मुरादें पूरी होने पर नजराना पेश करते हैं.
ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?