उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ियों से भरी पिकअप और कार में जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे - कांवड़िया एक्सिडेंट

हरिद्वार जिले में इन दिनों कांवड़ यात्रा चल रही है, इस दौरान हादसों में भी इजाफा हो रहा है. जिले के लक्सर शहर में एक कार और एक पिकअप की आपस में टक्कर हो गई. जिस कारण पांच लोग गंभीर घायल हो गए हैं.

कार एक्सिडेंट

By

Published : Jul 24, 2019, 6:39 PM IST

लक्सर:रुड़की मार्ग पर पिकअप और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें 5 कांवड़िये बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए हॉयर सेंटर भेज दिया गया है. जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं एक बस के खाई में गिर जाने की भी खबर सामने आई है.

दरअसल, रोहतक हरियाणा से करीब दर्जनभर लोग बुधवार को एक पिकअप वाहन में बैठकर जल भरने के लिए लक्सर से होते हुए हरिद्वार जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही दिल्ली से कांवड़ियों की एक कार पिकअप वाहन से टकरा गई. जिसमें पांच लोग घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां से उन्हें हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया.

लक्सर में दो सड़क हादसे.

पढे़ं-49 सेलिब्रिटीज का PM को पत्र, मॉब लिंचिंग के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग

वहीं सहारनपुर डिपो की एक बस लक्सर के पास लालकुआं के खेड़ा गांव मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में उतर गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन और ग्रामीणों की मदद से बस को खाई से निकाला. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details