हरिद्वार:उत्तराखंड भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस फोटो में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने दौरान उल्टा झंडा पकड़ा है. जिसे लेकर वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. वायरल हो रहा फोटो पतंजलि योगपीठ में आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने शिक्षा मंत्री रावत की वायरल हो रही फोटो पर निशाना साधा है.
बता दें यह फोटो हरिद्वार सूचना विभाग द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी की गई है. हालांकि, जानकारों की मानें तो कैबिनेट मंत्री के पास जब झंडा आया तो वह उल्टा ही था. जिसको बाद में धन सिंह रावत ने तुरंत ही सीधा कर लिया था. बताया जा रहा है कि आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन के अवसर पर पतंजलि योगपीठ फेज 2 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उनके कैबिनेट के मंत्री भी शामिल हुए.