उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फोन छीनकर भाग रहे भाग रहे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Uttarakhand Hindi Latest News

हरिद्वार पुलिस ने मोबाइल छीन भाग रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने सट्टेबाजी के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

फोन छीन भाग रहा बदमाश पकड़ाया
फोन छीन भाग रहा बदमाश पकड़ाया

By

Published : Dec 7, 2020, 9:54 PM IST

हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में मोबाइल छीनने की घटनाएं रूक नहीं रही है. सिडकुल की कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों एवं राहगीरों के साथ फोन झपटमारी की घटनाएं लगातार सामाने आ रही हैं. रविवार की रात ड्यूटी पूरी कर लौट रहे कंपनी कर्मचारी का मोबाइल एक बदमाश छीन भागने लगा. इस दौरान लोगों की शोरगुल सुनकर मौके पर खड़े पुलिसकर्मियों ने बदमाश को पकड़ लिया.

बताया जा रहा है कि यूपी के फर्रूखाबाद के रहने वाले गगन कुमार सिडकुल की वीजी कंपनी में काम करते हैं. रविवार की रात डयूटी पूरी कर वापस लौटते समय एबीबी चौक के पास बदमाश ने उनका फोन छीन लिया. गगन के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे थाना रानीपुर के पुलिसकर्मियों ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी बदमाश के पास से मोबाइल बरामद करते हुए जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:पीओके की बेटियों ने गलती से सरहद पार की, सेना ने तोहफे देकर वापस भेजा

सट्टेबाजों पर कार्रवाई

वहीं, हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को पर्ची और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ब्रह्मपुरी में रेलवे पुलिया के नीचे सट्टे कर रहे विजय कश्यप नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ थाना सिडकुल पुलिस द्वारा लवकुश नाम के शख्स को सट्टा सामग्री और 2190 रुपए नकदी के साथ गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details