हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र में मोबाइल छीनने की घटनाएं रूक नहीं रही है. सिडकुल की कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों एवं राहगीरों के साथ फोन झपटमारी की घटनाएं लगातार सामाने आ रही हैं. रविवार की रात ड्यूटी पूरी कर लौट रहे कंपनी कर्मचारी का मोबाइल एक बदमाश छीन भागने लगा. इस दौरान लोगों की शोरगुल सुनकर मौके पर खड़े पुलिसकर्मियों ने बदमाश को पकड़ लिया.
बताया जा रहा है कि यूपी के फर्रूखाबाद के रहने वाले गगन कुमार सिडकुल की वीजी कंपनी में काम करते हैं. रविवार की रात डयूटी पूरी कर वापस लौटते समय एबीबी चौक के पास बदमाश ने उनका फोन छीन लिया. गगन के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे थाना रानीपुर के पुलिसकर्मियों ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी बदमाश के पास से मोबाइल बरामद करते हुए जेल भेज दिया है.