हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ऑटो चालक और पेट्रोल पंप कर्मचारी आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ऑटो चालक पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने गया था, तभी किसी बात को लेकर उसका वहां कर्मचारियों से विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई.
जानकारी के मुताबिक मारपीट की ये घटना 11 अक्टूबर देर रात की बताई जा रही है. ऑटो चालक 11 अक्टूबर रात को सहगल पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने गया था, तभी उसकी किसी बात को लेकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से बहस हो गई. बाद में ये बहस हाथापाई तक पहुंच गई.
पढ़ें-रामनगर में परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, हत्या की आशंका जताते हुए लगाई न्याय की गुहार