रुड़की:उत्तराखंड में भी पेट्रोल और डीजल का संकट गहराने लगा है. राजधानी देहरादून में संचालित हो रहे हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) के पेट्रोल डीजल के पंप पिछले तीन दिनों से खाली हैं. तो वहीं, हरिद्वार में जिले के 208 पेट्रोल पंपों में से अधिकांश पर तेल खत्म होने की कगार (Petrol diesel crisis in Haridwar) पर हैं. पंप संचालकों का कहना है कंपनी को पेट्रोल डीजल की आपूर्ति के लिए तीन गुना भुगतान भी किया जा चुका है. बावजूद सप्लाई नहीं मिल रही है.
हरिद्वार जिले में पेट्रोल डीजल का संकट गहरा गया है. अधिकांश पेट्रोल पंप पर तेल खत्म होने के कगार पर है. वहीं, लंढोरा स्थित इंडियन आयल कॉरपोरेशन के डिपो पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई हैं. उत्तराखंड में वैसे तो पिछले कुछ दिनों से पर्वतीय जिलों में ही पेट्रोल डीजल की किल्लत की खबरें आ रही थीं. लेकिन अब हरिद्वार जिले में भी पेट्रोल व डीजल का संकट गहराने के आसार बढ़ गए हैं.