हरिद्वार: लॉकडाउन के बीच हरिद्वार में एक अलग तरह का मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति खुद को अधिकारी बताते हुए हरिद्वार के तमाम राशन डीलरों को उगाही के लिए फोन कर धमकी दे रहा है.
शहर कोतवाली क्षेत्र में तमाम राशन डीलरों के पास कोई शख्स फोन कर लाखों की रकम मांग रहा है और पैसे ना मिलने पर लाइसेंस कैंसिल करने की धमकी दे रहा है. फोन करने वाला शख्स खुद को विभागीय अनुमंडल अधिकारी बता रहा है. धमकी भरे कॉल्स के बाद राशन डीलरों ने हरिद्वार शहर कोतवाली में आरोपी शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.