हरिद्वार:शहर में एक कार चालक की लापरवाही के चलते एक स्कूटर सवार की जान चली गई. शनिवार दोपहर दिल्ली-देहरादून हाइवे पर खड़ी एक कार के चालक ने अचानक दरवाजा खोल दिया. इसी दौरान पीछे से आया एक स्कूटी सवार कार के दरवाजे में टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक, हरिपुर कलां निवासी खेम सिंह सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री से डयूटी कर अपनी स्कूटी से घर आ रहे थे. अभी वे सर्वानंद घाट के पास हाईवे पर पहुंचे थे कि सड़क किनारे खड़ी एक वैगनआर कार के चालक ने अचानक दरवाजा खोल दिया. जिससे स्कूटी सवार खेम सिंह दरवाजे से टकराकर दूर जाकर गिरे.