रुड़की: पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक (Roorkee Sabir Pak Dargah) देश और विदेशों में जानी जाती है. दरगाह पर देश विदेश से जायरीन अपनी मुरादें लेकर आते हैं. लेकिन बीते दिन साबिर पाक दरगाह पिरान कलियर को लेकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष (Uttarakhand Waqf Board President Shadab Shams) ने दिए बयान (Controversy statement Shadab Shams) पर अब सियासत तेज हो गई है. शादाब शम्स के दिए गए बयान को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है.
शादाब शम्स का बयान:बता दें कि बीते दिनों वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, पिरान कलियर में लोगों की एक बहुत बड़ी आस्था है लेकिन इस आस्था पर कुछ लोग बट्टा लगाने का काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि यहां पर मानव तस्करी के साथ-साथ देह व्यापार की भी कई घटनाएं सामने आ रही हैं जिसको लेकर सरकार बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. वहीं शादाब शम्स के दिए गए बयान को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है.
पूरी सरजमीं गलत नहीं:शादाब शम्स द्वारा दिए गए बयान को लेकर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष नय्यर काजमी का कहना है कि इस तरह की बयानबाजी बचकानी हरकतों को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि पिरान कलियर एक पाक सरजमीं है, यदि एक व्यक्ति गलत काम करता है तो पूरी सरजमीं को गलत नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि जो वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने पूरे पिरान कलियर शरीफ को टारगेट किया है उसका वो पुरजोर विरोध करते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) को शिकायती पत्र भी भेजा है.
पढ़ें-वक्फ बोर्ड खरीदेगा अपना बुलडोजर, मदरसों में NCRT और उत्तराखंड बोर्ड सिलेबस लागू करने का तैयारी में अध्यक्ष