उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के बयान पर सियासत तेज, माफी मांगने की मांग

बीते दिन साबिर पाक दरगाह पिरान कलियर को लेकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष (Uttarakhand Waqf Board President Shadab Shams) ने दिए बयान (Controversy statement Shadab Shams) पर अब सियासत तेज हो गई है. शादाब शम्स के दिए गए बयान को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोगों ने उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के बयान को बेतुका बताया है.

Uttarakhand Waqf Board President
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स

By

Published : Sep 14, 2022, 8:24 AM IST

Updated : Sep 14, 2022, 8:49 AM IST

रुड़की: पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक (Roorkee Sabir Pak Dargah) देश और विदेशों में जानी जाती है. दरगाह पर देश विदेश से जायरीन अपनी मुरादें लेकर आते हैं. लेकिन बीते दिन साबिर पाक दरगाह पिरान कलियर को लेकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष (Uttarakhand Waqf Board President Shadab Shams) ने दिए बयान (Controversy statement Shadab Shams) पर अब सियासत तेज हो गई है. शादाब शम्स के दिए गए बयान को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है.

शादाब शम्स का बयान:बता दें कि बीते दिनों वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, पिरान कलियर में लोगों की एक बहुत बड़ी आस्था है लेकिन इस आस्था पर कुछ लोग बट्टा लगाने का काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि यहां पर मानव तस्करी के साथ-साथ देह व्यापार की भी कई घटनाएं सामने आ रही हैं जिसको लेकर सरकार बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. वहीं शादाब शम्स के दिए गए बयान को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है.

शादाब शम्स के बयान पर सियासत तेज.

पूरी सरजमीं गलत नहीं:शादाब शम्स द्वारा दिए गए बयान को लेकर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष नय्यर काजमी का कहना है कि इस तरह की बयानबाजी बचकानी हरकतों को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि पिरान कलियर एक पाक सरजमीं है, यदि एक व्यक्ति गलत काम करता है तो पूरी सरजमीं को गलत नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि जो वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने पूरे पिरान कलियर शरीफ को टारगेट किया है उसका वो पुरजोर विरोध करते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) को शिकायती पत्र भी भेजा है.
पढ़ें-वक्फ बोर्ड खरीदेगा अपना बुलडोजर, मदरसों में NCRT और उत्तराखंड बोर्ड सिलेबस लागू करने का तैयारी में अध्यक्ष

आंदोलन की चेतावनी:पत्र में उन्होंने लिखा कि जिस शख्स को आपने वक्फ बोर्ड की जिम्मेदारी दी है, उस शख्स से यह दायित्व वापस लेना चाहिए या फिर उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए. क्योंकि शादाब शम्स के इस तरह के बयान से उनको ठेस पहुंची है. उन्होंने कहा कि शादाब शम्स को पिरान कलियर सहित पूरे प्रदेश से माफी मांगनी चाहिए, यदि वो माफी नही मांगेंगे वो सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

अकीदतमंदों की आस्था का केंद्र:उधर कलियर नगर पंचायत के सभासद दानिश ने शादाब शम्स के बयान की घोर निंदा करते हुए कहा कि दरगाह साबिर पाक के बारे में संवैधानिक पद पर बैठकर इस तरह के गलत बयान देना उचित नहीं है. दरगाह साबिर पाक करोड़ों अकीदतमंदों की आस्था का केंद्र है.वहीं कलियर नगर पंचायत के प्रतिनिधि सफक्कत अली ने कहा कि किसी भी शहर को गलत ठहराना गलत बात है, कुछ लोग गलत हो सकते हैं लेकिन पूरा शहर गलत नहीं हो सकता, उन्हेंने शादाब शम्स के बयान की घोर निंदा की है.
पढ़ें-उत्तराखंड में मदरसों का होगा सर्वे, पिरान कलियर के आसपास लगेंगे CCTV

हर धर्म से जुड़ा व्यक्ति आता है: स्थानीय निवासी अनवर जमाल काजमी ने इस बयान को गलत ठहराते हुए कहा कि पिरान कलियर शरीफ एक पाक जगह है और ये सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं बल्कि यहां पर हर धर्म से जुड़ा व्यक्ति आता है. इस जगह को सम्मान की निगाह से देखा जाता हैं. उन्होंने कहा कि कोई एक आदमी खराब हो सकता है, लेकिन पूरा आस्था का केंद्र खराब नहीं होता है.

Last Updated : Sep 14, 2022, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details