उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोवर्धनपुर के बहुउद्देश्यीय शिविर में सुनी गई जनता की समस्याएं, चैंपियन बोले- लोक कल्याण है सरकार का लक्ष्य

हरिद्वार जिले के गोवर्धनपुर में बहुउद्देश्यीय शिविर में जनता की समस्याएं सुनी गईं. समस्याओं का हाथों-हाथ समाधान भी किया गया. इस मौके पर विभिन्न विभागों ने स्टॉल भी लगाए थे. शिविर में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.

multi purpose camp
लक्सर शिविर

By

Published : Apr 6, 2023, 10:10 AM IST

Updated : Apr 6, 2023, 11:27 AM IST

बहुउद्देश्यीय शिविर में सुनी गई जनता की समस्याएं

लक्सर: खानपुर विकासखंड के गोवर्धनपुर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में श्रम विभाग, बाल विकास, महिला कल्याण विभागों के स्टॉल लगाए. स्टॉल का जनता ने भरपूर लाभ उठाया. वहीं तहसील प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान भी किया गया. कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक शामिल हुए.

बहुउद्देश्यीय शिविर में समस्याएं बताते लोग

बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित: लक्सर के गोवर्धनपुर में स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में प्रशासन द्वारा आयोजित बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविर में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल, तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. निवर्तमान विधायक चैंपियन ने कहा कि सरकार जनता के द्वार के तहत बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविर आयोजित कराया गया है. ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके. चाहे पशुपालन हो, सहकारिता हो, कृषि हो या बाल कल्याण यह सभी लोक कल्याण से संबंधित हैं. इसमें ग्रामीणों की जो छोटी-छोटी समस्याएं होती हैं, उनका हाथों हाथ निराकरण किया जाता है.

क्या बोले चैंपियन: कुंवर प्रणव चैंपियन ने कहा कि पेंशन 1 अप्रैल से ऑनलाइन हो गई है. जिनको नहीं पता था, उनकी समस्याओं को देखते हुए कैंप में समाधान किया जा रहा है. दिव्यांगों को आई कार्ड दिए जा रहे हैं. कार्यक्रम में मौजूद निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य रानी देवयानी बिष्ट ने कहा कि सरकार महिलाओं के विकास पर ज्यादा ध्यान दे रही है. इसीलिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: लक्सर में पंचायत भवन पर कब्जा जमाए बैठा एक परिवार, ग्रामीणों ने तहसीलदार से की शिकायत

एसडीएम ने क्या कहा: एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने कहा कि एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के यहां स्टॉल लगाए गए थे. शिविर में आई शिकायतों पर तुरत एक्शन लिया जा रहा है. पचास से अधिक शिकायतें आईं हैं. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य दूरदराज से आए ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना है. इसमें सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद हैं. ताकि जनता को उसका पूरा पूरा लाभ मिल सके.

Last Updated : Apr 6, 2023, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details