उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP की विजय संकल्प यात्रा पहुंची सुल्तानपुर, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत - लक्सर विधायक संजय गुप्ता

भाजपा की विजय संकल्प यात्रा का सुल्तानपुर पहुंचने पर लक्सर विधायक संजय गुप्ता व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

laksar
लक्सर

By

Published : Dec 19, 2021, 7:38 PM IST

लक्सर: उत्तराखंड की सत्ता में वापसी के संकल्प के साथ हरिद्वार से शुरू हुई भाजपा की विजय संकल्प यात्रा रविवार को सुल्तानपुर पहुंची. सुल्तानपुर पहुंचने पर लक्सर विधायक संजय गुप्ता व कार्यकर्ताओं ने विजय संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया.

वहीं, संकल्प यात्रा के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में भाजपा को जबरदस्त जनसमर्थन देखने मिल रहा है. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के साथ विशेष लगाव है. इस कारण सूबे का तेजी से विकास हो रहा है. शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, रोजगार और ऊर्जा हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने 37 विधानसभा दावेदारों की टटोली नब्ज, बगावत करने वालों को दी चेतावनी

वहीं, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा सरकार में ऑल वेदर रोड और हाईवे का निर्माण होने से आमजन को सुविधा मिली है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा एक बार फिर से सत्ता में वापसी करने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details