लक्सर: उत्तराखंड की सत्ता में वापसी के संकल्प के साथ हरिद्वार से शुरू हुई भाजपा की विजय संकल्प यात्रा रविवार को सुल्तानपुर पहुंची. सुल्तानपुर पहुंचने पर लक्सर विधायक संजय गुप्ता व कार्यकर्ताओं ने विजय संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया.
वहीं, संकल्प यात्रा के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में भाजपा को जबरदस्त जनसमर्थन देखने मिल रहा है. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के साथ विशेष लगाव है. इस कारण सूबे का तेजी से विकास हो रहा है. शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, रोजगार और ऊर्जा हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहा है.