उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में जाम के झाम से लोग परेशान, गन्ने से लदे वाहन बन रहे परेशानी का सबब - लक्सर में जाम

लक्सर में लगातार जाम (Laksar traffic jam problem) की स्थिति देखने को मिल रही है.जाम लगने की मुख्य वजह गन्ने से लदे वो वाहन हैं जो दिन-रात फर्राटा भर रहे हैं. लक्सर नगर के रुड़की तिराहे, शिव चौक और बालावाली चौक पर आए दिन जाम लग रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 30, 2022, 7:14 AM IST

लक्सर: शुगर मिल (Laksar Sugar Mill) का पेराई सत्र शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों को जाम के कारण भारी दिक्कतों (Laksar traffic jam problem) का सामना करना पड़ रहा है. जाम लगने की मुख्य वजह गन्ने से लदे वो वाहन हैं जो दिन-रात फर्राटा भर रहे हैं. लक्सर नगर के रुड़की तिराहे, शिव चौक और बालावाली चौक पर आए दिन जाम लग रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गौर हो कि रोजाना गन्ने के वाहन जाम में फंसे रहते हैं, वहीं कार और बाइक सवारों को भी जाम में घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है. बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं और रुड़की लक्सर पुरकाजी जाने वाले लोगों के वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में चक्का जाम: विक्रम-ऑटो-बस-ट्रकों के थमे पहिए, यात्री बेहद परेशान

लक्सर कोतवाली में तैनात एसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही हैं. सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच रहे हैं और जाम को खुलवा कर ट्रैफिक सुचारू करा रहे हैं. बता दें कि यह स्थिति शहर में कई दिनों से बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details