हरिद्वारःकोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम का प्रचलन तेजी से बढ़ा है. बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी इंटरनेट के जरिए हो रही है. यहां तक कि दूर बैठे लोग भी इंटरनेट के जरिए एक-दूसरे के करीब हैं. लेकिन इंटरनेट की स्लो स्पीड के कारण कई तरह की दिक्कतें सामने आ रही हैं.
हरिद्वार में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट की स्लो स्पीड के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल में जैसे-तैसे रोजी-रोटी का इंतजाम हो रहा है, लेकिन स्कूल द्वारा लगातार ऑनलाइन क्लास के माध्यम से अभिभावकों को परेशान किया जा रहा है.