उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन पढ़ाई में बाधा बन रही कनेक्टिविटी

कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम और बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान मोबाइनट नेटवर्किंग और कनेक्टिविटी में आ रही दिक्कतों के कारण अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : May 24, 2021, 2:16 PM IST

हरिद्वारःकोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम का प्रचलन तेजी से बढ़ा है. बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी इंटरनेट के जरिए हो रही है. यहां तक कि दूर बैठे लोग भी इंटरनेट के जरिए एक-दूसरे के करीब हैं. लेकिन इंटरनेट की स्लो स्पीड के कारण कई तरह की दिक्कतें सामने आ रही हैं.

वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन पढ़ाई में बाधा बन रही कनेक्टिविटी

हरिद्वार में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट की स्लो स्पीड के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल में जैसे-तैसे रोजी-रोटी का इंतजाम हो रहा है, लेकिन स्कूल द्वारा लगातार ऑनलाइन क्लास के माध्यम से अभिभावकों को परेशान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः खुशखबरीः कोरोना काल में उत्तराखंड प्रवासियों को भी मिलेगा सस्ता राशन

अभिभावकों का कहना है कि एक तो समय से ऑनलाइन क्लास स्टार्ट नहीं होती है. जब ऑनलाइन क्लास चल रही होती है, तो कभी सिग्नल की प्रॉब्लम या फिर कनेक्टिविटी की समस्या बनी रहती है. जिससे बच्चे प्रॉपर पढ़ नहीं पाते हैं. इतना ही नहीं होमवर्क के नाम पर स्कूल द्वारा बच्चों को एक्टिविटी दे दी जाती है. जिसके लिए हमें परेशान होना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details