हरिद्वार: लॉकडाउन 4 में मिली छूट का कई लोग गलत फायदा उठा रहे हैं. हरिद्वार के गंगा घाटों पर लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. गर्मी से बचने के लिए लोगों की भारी भीड़ घाटों पर जुट रही है. हरिद्वार के घाटों पर लोग गर्मी से बचने के लिए गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है.
हरिद्वार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और स्थानीय लोग गंगा में नहा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा में स्नान कर सभी दुख दूर हो जाते हैं. ऐसे में हमें कोई खतरा महसूस नहीं हो रहा है.