ऋषिकेश/हरिद्वार/थराली/रुद्रपुरःचीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. कोरोना से कई हजारों लोगों की मौत चुकी है. जबकि, कई लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में तीन सौ से ज्यादा केस पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि, चार लोगों की मौत हो गई है. जिसे देखते हुए विशेष एतिहात बरती जा रही है. पीएम मोदी के आह्वान पर कल यानी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया जाएगा. जिसे लेकर उत्तराखंड में भी जनता कर्फ्यू को समर्थन मिल रहा है.
ऋषिकेश
कोरोना वायरस के तीसरे चरण को संभवत खतरनाक माना जा रहा है. जिसके लिए पूरा देश गंभीर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 22 मार्च के दिन जनता कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया गया. ऋषिकेश में भी ट्रैक्सी कमांडर सूमो एसोसिएशन ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है. जिस कारण ऋषिकेश से पहाड़ों और देहरादून के लिए चलने वाली सभी सेवाएं बंद रहेगी. पहाड़ों पर कुल 300 गाड़ियां चलती है, जिन्हें कल बंद रखा जाएगा.
हरिद्वार
हरिद्वार में भी जनता कर्फ्यू का समर्थन किया गया. हरिद्वार में कृषि उत्पादन मंडी समिति पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में थाली और ताली बजाकर कोरोना बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों का इलाज कर रहे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारी अन्य विभागीय कर्मचारी, अधिकारियों का उत्साह वर्धन किया.
इस दौरान संजय चोपड़ा ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी के आह्वान पर देश एकजुटता के साथ खड़ा है, ऐसी विपरीत परिस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी-अधिकारी, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, पुलिस प्रशासन अन्य सेवाओं से जुड़े हुए सभी कर्मचारी-अधिकारियों का उत्साह वर्धन के साथ आभार प्रकट करते हैं. जो ऐसी विपरीत परिस्थिति में अपने कर्तव्यों का पालन इच्छा शक्ति के साथ कर रहे हैं.