उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के पीठ बाजार पहुंचे कोरोना 'वॉरियर्स', लोगों ने पुष्प वर्षा करके किया स्वागत - कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर्स को सम्मान

कोरोना वैश्विक महामारी से आज पूरा देश ग्रस्त है. वहीं कोरोना से लड़ रहे डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मियों पर पुष्प वर्षा करके लोगों ने उनका स्वागत किया. इन दौरान इन कोरोना 'वॉरियर्स' ने सभी को धन्यवाद कहा.

haridwar news
अत्यावश्यक सेवकों को मिला सम्मान.

By

Published : Apr 17, 2020, 8:37 PM IST

हरिद्वार: इस दिनों पूरी दुनिया कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से ग्रस्त है. देश को भी बड़े पैमाने पर क्षति पहुंच रही है. भारत में अब तक 13 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जबकि, 400 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

लोगों ने पुष्प वर्षा करके किया कोरोना 'वॉरियर्स' का स्वागत

वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण से चल रही 'जंग' में डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, शासन-प्रशासन अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. इन लोगों के उत्साहवर्धन करने के लिए आज हिन्दू और मुस्लिम समाज के लोगों ने संयुक्त रूप में हरिद्वार की पीठ बाजार में सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों पर फूलों की वर्षा की.

यह भी पढ़ें:बाज नहीं आ रहे निजी स्कूल, लॉकडाउन में फॉर्म भरने विद्यालय पहुंचे बच्चे और अभिभावक

इस दौरान इन लोगों ने पुलिसकर्मियों और डॉक्टर्स पर हो रहे हमले की निंदा भी की. यहां इलाके के मुस्लिम लोगों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी अपील की कि वह लोगों को समझाने का कार्य करें और कोई कोरोना संक्रमण से पीड़ित व्यक्ति आपके पास हो तो इसकी सूचना फौरन संबंधित विभाग को दे.

एसएसआई प्रकाश राणा का कहना है कि स्थानीय लोगों द्वारा लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. लॉकडाउन के दूसरे चरण को भी सुरक्षित बनाने के लिए सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details