उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Holi Festival: लक्सर में होली के सामान से पटे बाजार, लोग जमकर कर रहे खरीदारी

होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार माना जाता है. जिसका लोग सालभर बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन बीते दो सालों में कोरोना की वजह से होली सूक्ष्म रूप से मनाई गई, इस बार लोगों में होली को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है. साथ ही बाजारों में खासी रौनक देखी जा रही है.

holi festival 2023
होली का त्यौहार

By

Published : Mar 6, 2023, 8:42 AM IST

Updated : Mar 6, 2023, 2:48 PM IST

लक्सर:प्रदेश में होली की धूम मची हैऔर बाजारों में दुकानें होली के सामानों से सज चुकी हैं. दो साल कोरोना काल की वजह होली का त्यौहार अच्छे से नहीं मनाया गया. लेकिन इस बार होली के पर्व को लेकर बाजारों में रौनक देखी जा रही है. साथ ही लोग होली के सामान की जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

होली को लेकर बाजारों में रौनक:लक्सर क्षेत्र में इस बार होली के त्यौहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि कोरोनाकाल में लोग खुलकर होली का पर्व नहीं मना पाए थे. बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक सभी में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. रंगों से दुकानें सज गई हैं, चारों ओर होली की धूम दिखाई देने लगी है. छात्र-छात्राएं अभी से एक दूसरे को रंग लगाकर होली की खुशी बांट रहे हैं.

क्या कह रहे युवा: युवाओं का कहना हैं कि बीते दो वर्षों में कोरोना के चलते होली के त्यौहार का रंग फीका पड़ गया था. लेकिन इस बार होली के इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाएगा. कोरोनाकाल में जो खुशियां अधूरी रह गई थी, इस बार पूरी कर ली जाएगी.
Political Holi: नेताओं से लेकर महिलाओं पर छाया होली का खुमार, कोटद्वार से काशीपुर तक रंगों की बौछार

खेलें सुरक्षित होली:रंगों के सराबोर में डूबने के लिए हर कोई उत्साहित है. बच्चे जहां मार्केट में नई-नई पिचकारी को देखकर उत्साहित हैं, वहीं महिलाएं भी बाजारों में जमकर खरीदारी कर रही हैं. लेकिन त्यौहार के उत्साह के साथ ही हमें अपनी सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए. पक्के रंगों से होली खेलने पर ये त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिये सूखे रंगों या गुलाल से होली खेलें.

Last Updated : Mar 6, 2023, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details