उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंसानियतः गंगनहर में डूब रही जंगली माह को एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू - रुड़की न्यूज

सोलानी पार्क से एक जंगली माह भटक कर गंगनहर में बह गया. एक युवक माह को बचाने के लिए नहर में उतर गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक ने माह को बाहर निकाला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने माह को वन विभाग को सौंप दिया.

गंगनहर में डूब रही जंगली माह को एक घंट की कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू

By

Published : Jun 2, 2019, 10:20 PM IST

Updated : Jun 2, 2019, 10:51 PM IST

रुड़कीःएक बार फिर इंसानियत देखने को मिली है. सोलानी पार्क से एक जंगली माह भटक कर गंगनहर में बह गया. माह को बहता देख मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. साथ ही उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाये. इसी दौरान एक युवक माह को बचाने के लिए नहर में उतर गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक ने माह को बाहर निकाला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने माह को वन विभाग को सौंप दिया.

गंगनहर में डूब रही जंगली माह को एक घंट की कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू.


जानकारी के मुताबिक रविवार को सोलानी पार्क के पास स्थानीय लोगों को गंगनहर में एक जंगली माह बहता दिखाई दिया. नहर में जंगली माह को बहता देख मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना जल पुलिस और वन विभाग को दी. हालांकि इस दौरान कई स्थानीय तैराक उसे बचाने के लिए नहर में कूदे, लेकिन बाहर नहीं निकाल पाये.

ये भी पढ़ेंःमेयर साहब! क्या यही है आपके दावों की हकीकत, बदबू और गंदगी के बीच जी रहे लोग


तभी मोनू नाम के एक स्थानीय तैराक माह को बचाने के लिए नहर में उतरा. कड़ी मशक्कत के बाद बेजुबान का रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला और वन विभाग को सौंप दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों ने माह को जंगल में छोड़ दिया है.


बता दें कि माह को बचाने वाला युवक मोनू पार्क के पास ही एक छोटी सी दुकान चलाकर अपना गुजारा करता है. युवक एक कुशल तैराक भी है. बताया जा रहा है कि युवक नहर में डूब रहे कई लोगों और लाशों को बाहर निकाल चुका है. वहीं, स्थानीय लोग इस काम के लिए युवक की काफी प्रशंसा कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 2, 2019, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details