रुड़कीःएक बार फिर इंसानियत देखने को मिली है. सोलानी पार्क से एक जंगली माह भटक कर गंगनहर में बह गया. माह को बहता देख मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. साथ ही उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाये. इसी दौरान एक युवक माह को बचाने के लिए नहर में उतर गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक ने माह को बाहर निकाला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने माह को वन विभाग को सौंप दिया.
जानकारी के मुताबिक रविवार को सोलानी पार्क के पास स्थानीय लोगों को गंगनहर में एक जंगली माह बहता दिखाई दिया. नहर में जंगली माह को बहता देख मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना जल पुलिस और वन विभाग को दी. हालांकि इस दौरान कई स्थानीय तैराक उसे बचाने के लिए नहर में कूदे, लेकिन बाहर नहीं निकाल पाये.