हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल की किल्लत की खबर आग की तरह फैल गई. जिससे पेट्रोल पंपों पर तेल भरवाने के लिए मारामारी हो गई. जो लोग पर बैठे थे, वो भी वाहन लेकर पेट्रोल पंपों पर पहुंच गए. कई जगह तेल भरवाने को लेकर पंप कर्मियों से लोग उलझते हुए भी नजर आए. इन सबके बीच जिला पूर्ति विभाग का कहना है कि हरिद्वार में फिलहाल तेल की कोई किल्लत नहीं है. लिहाजा, लोग सब्र रखें. प्रशासन ने भी साफ लहजे में चेतावनी दी है कि यदि तेल की कमी को लेकर किसी ने अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
देश और प्रदेश के अन्य जिलों की तरह हरिद्वार में भी वाहनों में डीजल और पेट्रोल डलवाने के लिए लोगों की भीड़ तमाम पेट्रोल पंप पर लगी नजर आई. हर कोई घरों से वाहन लाकर बस किसी भी तरह टैंक फुल कराने की कोशिश कर रहा था. शहर में तेजी से अफवाह फैलने के बाद पंपों पर वाहनों की कतारें लगनी शुरू हो गई. किसी भी पेट्रोल पंप पर बवाल न हो, इसको लेकर संबंधित थाने की ओर से कई जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. एक दो कंपनियों के पंप पर तेल की थोड़ी सी शॉर्टेज जरूर है, लेकिन अधिकतर पेट्रोल पंपों पर तेल सुचारू रूप से पहुंच रहा है और लोगों में वितरित भी हो रहा है. अब पूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंप पर तेल खत्म होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में गहराया पेट्रोल डीजल संकट, अधिकांश पंपों पर तेल खत्म
पेट्रोल पंपों पर तेल की किल्लत नहीं, ना जाने कौन फैला गया अफवाहः कनखल देश रक्षक तिराहा स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप संचालक प्रतीक अग्रवाल का कहना है कि इस बात का अब तक हमें भी पता नहीं चला कि इस तरह की अफवाह आखिर कौन फैला रहा है? पंप पर पेट्रोल डीजल की किसी तरह की कोई कमी नहीं है. आपूर्ति पूरी है और न ही पेट्रोल पंप बंद हो रहे हैं. पेट्रोल पंप लगातार रोजाना की तरह ही आगे भी खुलते रहेंगे. उनका कहना है कि लोगों में एक अनजाना भ्रम पैदा हो गया है, लोग अपने वाहनों की टंकियां फुल कराने में लगे हुए, लेकिन किसी भी वाहन स्वामी को हम बोतल में तेल नहीं दे रहे हैं. अचानक अफवाह फैली है और लोग रात-रात को तेल भरवाने पंपों पर पहुंच रहे हैं.
जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल (District Supply Officer KK Agarwal) ने बताया कि किसी शरारती तत्व की ओर से यह अफवाह फैला दी गई है कि कल से पेट्रोल पंपों की हड़ताल है और पंप बंद हो जाएंगे. दूसरा कारण ये भी है कि एचपीसी जो पेट्रोल पंप पर उसमें इंडियन ऑयल ने कुछ मामूली प्रतिशत में तेल की कटौती की है, उसका समाधान किया जा रहा है. उम्मीद है कि अगले 2 से 3 दिन में इस समस्या का समाधान हो जाएगा. लोगों को वहां पर भी आसानी से पेट्रोल-डीजल मिल सकेगा.