उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में 'पेट्रोल-डीजल खत्म' होने की अफवाह आग की तरह फैली, तेल भरवाने के लिए मची मारामारी - उत्तराखंड में पट्रोल खत्म

हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए मारामारी हो गई. बताया जा रहा है कि किसी ने पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म होने की अफवाह फैला दी, जिसके बाद लोग आनन-फानन में अपने वाहनों की टंकी फुल कराने पहुंच गए. आलम तो ये रहा है कि लोग रात को भी तेल भरवाते दिखे. जबकि, अधिकतर पेट्रोल पंपों पर तेल की कोई किल्लत नहीं है. अब किसी ने भी तेल खत्म होने की अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Petrol and diesel crisis in Haridwar
हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल

By

Published : Jun 14, 2022, 7:03 AM IST

Updated : Jun 14, 2022, 9:09 AM IST

हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल की किल्लत की खबर आग की तरह फैल गई. जिससे पेट्रोल पंपों पर तेल भरवाने के लिए मारामारी हो गई. जो लोग पर बैठे थे, वो भी वाहन लेकर पेट्रोल पंपों पर पहुंच गए. कई जगह तेल भरवाने को लेकर पंप कर्मियों से लोग उलझते हुए भी नजर आए. इन सबके बीच जिला पूर्ति विभाग का कहना है कि हरिद्वार में फिलहाल तेल की कोई किल्लत नहीं है. लिहाजा, लोग सब्र रखें. प्रशासन ने भी साफ लहजे में चेतावनी दी है कि यदि तेल की कमी को लेकर किसी ने अफवाह फैलाई तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

देश और प्रदेश के अन्य जिलों की तरह हरिद्वार में भी वाहनों में डीजल और पेट्रोल डलवाने के लिए लोगों की भीड़ तमाम पेट्रोल पंप पर लगी नजर आई. हर कोई घरों से वाहन लाकर बस किसी भी तरह टैंक फुल कराने की कोशिश कर रहा था. शहर में तेजी से अफवाह फैलने के बाद पंपों पर वाहनों की कतारें लगनी शुरू हो गई. किसी भी पेट्रोल पंप पर बवाल न हो, इसको लेकर संबंधित थाने की ओर से कई जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. एक दो कंपनियों के पंप पर तेल की थोड़ी सी शॉर्टेज जरूर है, लेकिन अधिकतर पेट्रोल पंपों पर तेल सुचारू रूप से पहुंच रहा है और लोगों में वितरित भी हो रहा है. अब पूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंप पर तेल खत्म होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल खत्म होने की अफवाह.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में गहराया पेट्रोल डीजल संकट, अधिकांश पंपों पर तेल खत्म

पेट्रोल पंपों पर तेल की किल्लत नहीं, ना जाने कौन फैला गया अफवाहः कनखल देश रक्षक तिराहा स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप संचालक प्रतीक अग्रवाल का कहना है कि इस बात का अब तक हमें भी पता नहीं चला कि इस तरह की अफवाह आखिर कौन फैला रहा है? पंप पर पेट्रोल डीजल की किसी तरह की कोई कमी नहीं है. आपूर्ति पूरी है और न ही पेट्रोल पंप बंद हो रहे हैं. पेट्रोल पंप लगातार रोजाना की तरह ही आगे भी खुलते रहेंगे. उनका कहना है कि लोगों में एक अनजाना भ्रम पैदा हो गया है, लोग अपने वाहनों की टंकियां फुल कराने में लगे हुए, लेकिन किसी भी वाहन स्वामी को हम बोतल में तेल नहीं दे रहे हैं. अचानक अफवाह फैली है और लोग रात-रात को तेल भरवाने पंपों पर पहुंच रहे हैं.

जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल (District Supply Officer KK Agarwal) ने बताया कि किसी शरारती तत्व की ओर से यह अफवाह फैला दी गई है कि कल से पेट्रोल पंपों की हड़ताल है और पंप बंद हो जाएंगे. दूसरा कारण ये भी है कि एचपीसी जो पेट्रोल पंप पर उसमें इंडियन ऑयल ने कुछ मामूली प्रतिशत में तेल की कटौती की है, उसका समाधान किया जा रहा है. उम्मीद है कि अगले 2 से 3 दिन में इस समस्या का समाधान हो जाएगा. लोगों को वहां पर भी आसानी से पेट्रोल-डीजल मिल सकेगा.

ये भी पढ़ेंःश्रीनगर मेडिकल कॉलेज में सामने आया पेट्रोल डीजल की घटतौली की मामला, होगी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि हमारा आईएफसी और बीपीसी का शेयर काफी अधिक है. यहां पर भरपूर मात्रा में पेट्रोल और डीजल उपलब्ध है. उन्होंने जनता से भी अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह या बहकावे में ना आएं. तेल की किसी तरह की कोई शॉर्टेज नहीं है. इंडियन ऑयल की किसी पेट्रोल पंप पर तेल की कमी नहीं है. जिस पेट्रोल पंप के बंद होने की बात की जा रही है, उस पेट्रोल पंप पर सुबह से लोगों की काफी भीड़ थी. जिस कारण पंप पर प्रेशर ज्यादा था, इसलिए रात को 10:30 बजे उस पेट्रोल पंप को बंद किया गया है.

हरिद्वार डीएसओ केके अग्रवाल ने कहा कि पुलिस हमारी सहयोगी है और जहां पर भी पुलिस की आवश्यकता पड़ रही है, उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि जन सामान्य से हमारी अपेक्षा है कि वो किसी भी तरह का पैनिक क्रिएट ना करें. अपने वाहनों के लिए लोगों को जितना पेट्रोल-डीजल चाहिए, वो उपलब्ध कराया जाएगा. कहीं पर किसी तरह की तेल की कमी नहीं है.

देहरादून डीएम आर राजेश कुमार ने दिए कार्रवाई करने के आदेशःदेहरादून में पेट्रोल डीजल की किल्लत की अफवाहों के चलते देर रात वाहनों में ईंधन भरने के लिए वाहनों की लंबी कतार लगी. जिस पर देहरादून के डीएम आर राजेश कुमार ने सीएमओ से लेकर विभाग के अधिकारियों को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए. साथ ही अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Jun 14, 2022, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details