हरिद्वारः विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, लिहाजा चुनावी वादा करके 5 साल तक जनता की सुध नहीं लेने वाले विधायकों के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. हरिद्वार के जगजीतपुर की राजविहार कॉलोनी में लोगों ने सड़क और सीवर लाइन जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग करते हुए कॉलोनी के गेट और घरों पर बैनर लगा दिए हैं. बैनरों में लिखा है पहले सीवर बाद में वोट.
हरिद्वार के रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी वासियों का कहना है कि वे किसी पार्टी का विरोध नहीं कर रहे हैं. उन्हें सड़क, सीवर लाइन और नाली जैसी मूलभूत सुविधाएं चाहिए. विधायक आदेश चौहान से कई बार मांग करने के बावजूद भी कॉलोनी में सड़कें नहीं बनवाई गईं. कॉलोनी वासियों का कहना है कि अगर उनकी कॉलोनी में सड़क नहीं बनती है तो वह किसी को वोट नहीं देंगे.