उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गृहकर बढ़ाने को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, वापस लेने की मांग

रुड़की में स्थानीय लोगों ने पार्षद नितिन त्यागी के नेतृत्व में बढ़े हुए गृहकर के खिलाफ रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही नगर निगम से बढ़े हुए गृहकर को जल्द वापस लेने की मांग की.

Roorkee
बढ़े गृहकर के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 18, 2021, 11:39 AM IST

रुड़की: नगर निगम रुड़की की ओर से गृहकर में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान वार्ड नंबर-37 के पार्षद नितिन त्यागी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों से हाथों में तख्तियां लेकर चंद्रशेखर चौक पहुंचकर नारेबाजी की. वहीं, प्रदर्शनकारी लोगों ने बढ़े हुए गृहकर को जल्द वापस लेने की मांग की.

रुड़की में बढ़े हुए गृहकर को लेकर वार्ड नंबर-37 के पार्षद नितिन त्यागी के नेतृत्व में नगर निगम के खिलाफ सड़कों पर उतर आए. नाराज पार्षद और स्थानीय लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर शहर की पुरानी तहसील से चंद्रशेखर चौक तक रैली निकाल कर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदर्शनकारी लोगों ने बढ़े गृहकर को जल्द वापस लेने की मांग की.

गृहकर बढ़ाने को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: सांसद प्रदीप टम्टा का बड़ा बयान, सत्ता में आते ही गैरसैंण को बनाएंगे स्थायी राजधानी

पार्षद नितिन त्यागी का कहना है कि जनता ने हमें चुनकर भेजा है. इसलिए उनकी यह जिम्मेदारी है कि जनता पर कोई अतिरिक्त बोझ ना पड़ने दें. नगर निगम की ओर से जो गृहकर में वृद्धि की गई है, उसे वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने बताया बोर्ड बैठक में उन्होंने ये प्रस्ताव पहले ही रख दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details