उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़कीः ईंट-भट्टा स्वामियों ने तहसीलदार का किया घेराव, बेफिजूल परेशान करने का आरोप - रुड़की लेटेस्ट न्यूज

भट्ठा स्वामियों का कहना है कि ईंट भट्टों पर 2 मीटर तक वैध खनन किया जाता है, लेकिन तहसीलदार ने अपनी दबंगई के चलते वहां से भी जेसीबी मशीनों को सीज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

roorkee news
roorkee news

By

Published : Mar 1, 2021, 10:31 AM IST

रुड़कीः ईंट भट्ठा स्वामियों ने रुड़की तहसीलदार पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की है. भट्टा स्वामियों का आरोप है कि तहसीलदार ने नियम विरुद्ध उनकी जेसीबी मशीनों को सीज कर उनका उत्पीड़न किया है. भट्ठा स्वामियों का कहना है कि ईंट भट्टों पर 2 मीटर तक वैध खनन किया जाता है, लेकिन तहसीलदार ने अपनी दबंगई के चलते वहां से भी जेसीबी मशीनों को सीज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. जिसके विरोध में ईंट भट्ठा यूनियन ने रुड़की तहसीलदार के आवास का घेराव किया है.

तहसीलदार का घेराव

रुड़की के लंढौरा में ईंट भट्ठा स्वामियों व भट्टा यूनियन के पदाधिकारियों ने रुड़की तहसीलदार नंदन कुमार के आवास का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान तहसीलदार नंदन कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. ईट भट्टा स्वामियों का आरोप है कि तहसीलदार नंदन कुमार ने उनकी जेसीबी मशीन अवैध रुप से पकड़कर सीज कर दी.

पढ़ेंः राजाजी नेशनल पार्क से लगे जंगल में पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव

भट्टा यूनियन के अध्यक्ष नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि नए-नए अधिकारी क्षेत्र में आते हैं, वह अपनी दबंगई के दम पर लोगों का उत्पीड़न कर उन्हें परेशान करते हैं. उन्होंने कहा कि ईंट भट्ठों पर 2 मीटर तक वैध खनन होता है. इसलिए यह अवैध खनन की श्रेणी में नहीं आता. लेकिन फिर भी तहसीलदार नंदन कुमार ने अपनी दबंगई दिखाते हुए उनकी जेसीबी मशीनें पुलिस के सुपुर्द कर दी, जो पूरी तरह से नियम विरुद्ध है.

हंगामा होता देख तहसीलदार नंदन कुमार बाहर आए और समझा-बुझाकर पदाधिकारियों को शांत कराया. मामला बढ़ने पर तहसीलदार नंदन ने उनको उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश का पालन करने का आश्वासन दिया है. मामले में तहसीलदार नंनद कुमार ने बताया कि सूचना पर उन्होंने छापेमारी की थी, जहां खनन की परमिशन मांगी गई वो उन कागजों को दिखा नहीं पाए. अब लोग परमिशन मिलने की बात कर रहे हैं. मामले में जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details