उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुर्जर समुदाय ने लक्सर शहर में निकाला जुलूस, पुलिस प्रशासन का फूंका पुतला - लक्सर गुर्जर समुदाय प्रदर्शन

लक्सर के बालावाली तिराहे पर स्थित सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया था. बुधवार को संगठन के कार्यकर्ताओं और गुर्जर सम्राट के लोगों ने शहर में जुलूस निकाला. कार्यकर्ताओं ने बताया कि पुलिस के पास सबूत होने के बाद भी मामले का खुलासा नहीं कर रही है.

गुर्जर समुदाय

By

Published : Sep 25, 2019, 8:22 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 8:46 PM IST

लक्सरः नगर के बालावाली तिराहे पर स्थित एक प्रतिमा को खंडित करने के बाद गुर्जर समुदाय में काफी रोष है. इसी कड़ी में आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही पुतला दहन कर रोष जताया. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रही.

गुर्जर समुदाय ने लक्सर शहर में निकाला जुलूस.

बता दें कि, बीते 13 अगस्त की रात को लक्सर के बालावाली तिराहे पर स्थित सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया था. घटना से नाराज गुर्जर समुदाय के लोगों ने जमकर हंगामा किया था. जिस पर प्रशासन ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन करीब डेढ़ महीने बीतने के बाद भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है.

ये भी पढे़ंःपुलिस ने हत्या का किया खुलासा, पड़ोसी युवक ही निकला महिला का खूनी

गुर्जर सम्राट मिहिर भोज संघ बीते 2 दिनों से क्रमिक अनशन कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को संगठन के कार्यकर्ताओं और गुर्जर सम्राट के लोगों ने शहर में जुलूस निकाला. जिला पंचायत सदस्य चौधरी कीरत सिंह ने कहा कि घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास मौजूद है. पुलिस ने घटना के बाद तीन-चार दिनों में आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है.

Last Updated : Sep 25, 2019, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details