उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रविदास मंदिर के धवस्तीकरण को लेकर दलित समाज आक्रोश, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

रुड़की में दलित समाज के लोगों ने तुगलकाबाद स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास का मंदिर तोड़े जाने पर जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि उनके समाज को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में केंद्र सरकार की अधूरी नीति को चलने नहीं दिया जाएगा.

ravidas temple

By

Published : Aug 30, 2019, 5:48 PM IST

रुड़कीःदिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित सैकड़ों साल पुराने रविदास मंदिर को धवस्त करने का मामला तूल पकड़ने लगा है. इसी कड़ी में दलित समाज के लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेजा.

रुड़की में प्रदर्शन करते लोग.

गौर हो कि, बीते दिनों केंद्र सरकार के निर्देश पर तुगलकाबाद स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास का मंदिर तोड़ा गया था. जिसे लेकर देशभर में केंद्र सरकार का विरोध देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि उनके समाज को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में केंद्र सरकार की अधूरी नीति को चलने नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःआधुनिकता चकाचौंध में डूबा शहर, पुराने लम्हों को याद कर रहे लोग

दलित समाज के नेता राजपाल सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार समाज के लोगों को दबाने का काम कर रही है. वे सभी मंदिर तोड़े जाने का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में मंदिर दोबारा उसी स्थान पर स्थापित होना चाहिए. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वो उग्र आंदोलन करेंगे. वही, जॉइंट मजिस्ट्रेट निकिता खंडेलवाल का कहना है उन्हें एक ज्ञापन मिला है. जिसे जल्द केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details