उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राशन कार्ड न बनने से लोगों में आक्रोश, जिला पूर्ति कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन

हरिद्वार में लोग राशन कार्ड को लेकर काफी परेशान हैं. कई उपभोक्ताओं के राशन कार्ड नहीं बने हैं तो कई लोगों के कार्ड ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं. जबकि, अधिकारी फार्म की जांच के बाद ऑनलाइन होने पर राशन कार्ड बनाने की बात कर रहे हैं.

haridwar news
राशन कार्ड को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Sep 30, 2020, 10:20 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 10:45 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में कई लोग राशन कार्ड न बनने की वजह से लोग परेशान हैं तो कई लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हुए हैं. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कनखल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जगजीतपुर और आसपास के क्षेत्र में लोग राशन कार्ड को लेकर परेशान हैं, लेकिन जिला पूर्ति विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में लोगों को मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ा रहा है.

सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यालय पर एकत्रित होकर राशन कार्ड नहीं बनाने को लेकर जमकर नारेबाजी की. सुराज सेवा दल के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी का कहना है कि क्षेत्रवासियों ने बीते 3 महीने पहले राशन कार्ड के ऑनलाइन और नए राशन कार्ड के फार्म भरकर विभाग अधिकारियों के पास जमा कराए गए थे, लेकिन जिला पूर्ति कार्यालय के लगातार चक्कर काटने के बाद भी विभाग में क्षेत्रवासियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. 3 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक लोगों के राशन कार्ड नहीं बनाए गए हैं.

जिला पूर्ति कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी को मिला सोलर और पिरूल प्लांट का तोहफा, CM ने किया लोकार्पण

उपभोक्ता ज्योति पंवार ने कहा कि राशन डीलर एक महीने में एक ही दिन दुकानें खोलते हैं. सूचना अंकित नहीं की जाती है. जिन कारणों से उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पाता है. गरीब असहाय परिवारों के राशन को भी राशन डीलर बचाने का काम कर रहे हैं. वहीं, मामले में जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल का कहना है कि ये सभी लोग जगजीतपुर और आस पास के रहने वाले हैं. इनके राशन कार्ड ऑनलाइन करने और नए बनाने के आवेदन मिले हैं. सही से फार्म की जांच के बाद ऑनलाइन होने पर राशन कार्ड बना दिए जाएंगे.

Last Updated : Sep 30, 2020, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details