उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में महंगाई के विरोध में युवा विचार मंच का धरना, केंद्र सरकार के खिलाफ जताया गुस्सा - Haridwar latest news today

महंगाई की मार ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है. यही कारण है कि अब आम आदमी सड़कों पर उतरकर महंगाई का विरोध कर रहा है. हरिद्वार में भी युवा विचार मंच के बैनर तले लोगों ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया.

Haridwar
Haridwar

By

Published : May 13, 2022, 12:53 PM IST

हरिद्वार: बढ़ती महंगाई के विरोध में लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. हरिद्वार में युवा विचार मंच के बैनर तले शिव मूर्ति चौक पर लोगों ने महंगाई का विरोध करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया. लोगों का आरोप था कि केंद्र सरकार प्रदेशों पर लगातार बोझ डाल कर आम जनता का जीना मुहाल किए हुए हैं.

इस दौरान युवा विचार मंच के वरिष्ठ सदस्य मुरली मनोहर ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा रही है, जिससे घर का बजट बिगड़ कर रह गया है. भाजपा सरकार महंगाई पर रोक लगाने का कोई प्रयास नहीं कर रही है. बस सरकार का ध्यान सड़कों के नाम परिवर्तन तक सीमित होकर रह गया है. भाजपा सरकार सिर्फ इसी कोशिश में लगी हुई है कि बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों से कैसे लोगों का ध्यान भटकाया जाए.
पढ़ें-चारधाम जा रहे हैं तो व्यासी और भद्रकाली में कराइए रजिस्ट्रेशन, SDRF ने शुरू की सेवा

मंच ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपने राजनीतिक फायदे और लोगों का ध्यान महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाने के लिए हिंदू-मुसलमान को आपस में लड़ाने का प्रयास कर रही है. मुरली मनोहर ने सरकार की निंदा करते हुए कहा कि पेट्रोल के दाम दिनों दिन आसमान छू रहे हैं, जिसका सीधा असर बाजार में बिकने वाली आम वस्तुओं के दामों पर पड़ रहा है. देश के प्रधानमंत्री महंगाई को कम करने के लिए राज्यों को तो वैट ड्यूटी कम करने का उपदेश दे रहे हैं, लेकिन कोई उनसे पूछें कि वह एक्साइज ड्यूटी घटाकर जनता को महंगाई में थोड़ी राहत क्यों नहीं देते?

ABOUT THE AUTHOR

...view details