हरिद्वार:कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से प्रार्थनाओं का दौर जारी है. देशभर में उनके समर्थकों द्वारा जल्द से जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना की जा रही है. हरिद्वार में भी मालवीय घाट पर उनके समर्थकों ने हवन पूजन और गंगा में दुग्धाभिषेक कर उनके और उनके परिजनों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के लिए लोगों ने की प्रार्थना, जल्द ठीक होने की कामना - people prayed for the good health of satpal maharaj
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इसे लेकर उनके समर्थक उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
सतपाल महाराज
पढ़ें-उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित, 20 जून से होंगी बची हुई परीक्षाएं
जिला मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि आज गंगा किनारे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिजनों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई है, साथ ही राज्य व देश में यह कोरोना जैसी महामारी जल्द से जल्द खत्म हो जाए इसके लिए भी मां गंगा से कामना की गई है.