हरिद्वार/मसूरी/हल्द्वानी/उत्तरकाशी/बागेश्वरःहिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण सम्मेलन के तहत लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद किया. इस कार्यक्रम को उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भी वर्चुअली देखा और सुना गया. हरिद्वार में भी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उधर, मसूरी, हल्द्वानी, उत्तरकाशी में भी आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन ने किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की. इस दौरान उन्होंने 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 21,000 करोड़ रुपए से अधिक की सम्मान निधि राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया. हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में करीब 1200 लाभार्थियों के अलावा सांसद और जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हरिद्वार एकमात्र ऐसा जिला है. जिसने प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजनाओं का सर्वाधिक लाभ लिया है. वो चाहे उज्जवला योजना हो, चाहे वो किसान सम्मान निधि हो. दोनों में ही एक एक लाख से अधिक लाभार्थियों ने इसका लाभ उठाया है. पीएम मोदी ने 21 हजार करोड़ रुपए सीधे 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में भेजा. इनमें एक लाख से अधिक किसान हरिद्वार जिले के भी हैं.
ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने 21,000 करोड़ की 11वीं किस्त जारी की, कहा 'हम वोट बैंक नहीं, देश बनाने आए हैं'
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के कोने-कोने में इन योजनाओं का लाभ मिला है. खाद्यान्न सुरक्षा योजना के तहत गरीबों को फ्री राशन दिया गया. शौचालय, जल जीवन मिशन योजना, मुद्रा योजना आदि में हरिद्वार जिले से बड़ी संख्या में लाभार्थी हैं. गरीब कल्याण योजना का काफी ज्यादा लाभ हरिद्वार जिले को मिला है. आज यहां किसान, मजदूर, आंगनबाड़ी आदि सभी लाभार्थी प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पहुंचे. हरिद्वार जिला तेजी से सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है.
मसूरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्नःमोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर मसूरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. बीजेपी जिला उपाध्यक्ष बीर सिंह चौहान और मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि 8 साल में मोदी सरकार ने देश की तस्वीर बदलने का काम किया है. आज भारत विश्व में एक बड़ी ताकत बनकर सामने आया है. 50 से ज्यादा जनकल्याणकारी योजनाएं सरकार की ओर से संचालित की गई है. जिससे किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों को लाभ मिला है.
हल्द्वानी में गरीब कल्याण योजना के तहत कार्यक्रम आयोजितःहल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में गरीब कल्याण योजना के तहत एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया. जिसे वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए. साथ ही केंद्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि पहले तक केंद्र की योजनाएं गरीबों तक नहीं पहुंचती थी, लेकिन मोदी सरकार के केंद्र में आने के बाद से ही अब अंतिम व्यक्ति तक केंद्र की योजनाओं का पूरा लाभ दिया जाता है.