उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में जान जोखिम में डाल नदी पार कर खेती करने जाते हैं किसान, नीलधारा गंगा पर पुल बनाने की है मांग - नीलधारा गंगा में बाढ़

Demand for bridge on Neeldhara Ganga river in Laksar लक्सर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं जिनके किसान नीलधारा गंगा नदी को पार करके खेती करने जाते हैं. ये किसान सालों से नीलधारा गंगा पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी बात कोई नहीं सुन रहा है. रोजाना जान जोखिम में डालकर किसान नीलधारा गंगा के उस पार खेती करने जाते हैं. जब नीलधारा गंगा में बाढ़ आती है तो तब जान आफत में फंस जाती है.

Neeldhara Ganga river in Laksar
लक्सर किसान समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 16, 2023, 6:54 AM IST

Updated : Dec 16, 2023, 9:09 AM IST

नीलधारा गंगा पर पुल बनाने की है मांग

लक्सर: तहसील के आधा दर्जन गांवों के किसान आज भी 60 के दशक का जीवन जीने को मजबूर हैं. सरकारें आई और चली गईं, लेकिन किसी भी सरकार या जनप्रतिनिधियों ने इनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया. लक्सर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर, रायघाटी, जसपुर और रंजीतपुर सहित आधा दर्जन गांवों के किसान अपनी जान जोखिम में डालकर नीलधारा गंगा के दूसरी ओर खेती करने के लिये मजबूर हैं.

नीलधारा गंगा पर पुल बनाने की मांग: लक्सर तहसील की हजारों बीघा जमीन नीलधारा गंगा के दूसरी ओर है. जिसमें किसान खेती करके अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं. लेकिन नीलधारा गंगा पर पुल न होने के कारण किसानों को अपार जलधारा के बीच से होकर अपनी जान जोखिम में डालकर नदी को पार करना पड़ता है. किसानों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों ने यहां पुल बनवाने के कई बार वादे किये, लेकिन आज तक वादे पूरे नहीं किये.

जान जोखिम में डालकर खेती करने जाते हैं किसान: ग्रामीणों का कहना है कि लोगों ने कई बार इसकी मांग उठाई, लेकिन आज तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया. चुनाव के समय भी नेता लोग उन्हें पुल बनने का सपना दिखाते है, लेकिन चुनाव समाप्त होते ही उनके वादे फिर पांच साल बाद सुनाई देते हैं. आज किसान मजबूर हैं और अपने वाहनों और अपने परिवार के साथ लकड़ी से बनी नाव के सहारे नीलधारा गंगा को पार कर रहे हैं. कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.

जनप्रतिनिधियों ने पूरे नहीं किए वादे: मजबूर किसानों के सामने समस्याएं अपार हैं. समाधान कोई नहीं करता है. ग्रामीणों का आरोप है कि अगर जनप्रतिनिधियों की बात करें बीजेपी से 10 वर्षों तक लगातार विधायक रहे संजय गुप्ता ने पुल बनवाने का वादा किया था. लेकिन उन्होंने वादा पूरा नहीं किया. वर्तमान बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने भी इन किसानों से पुल बनवाने का वादा किया था. वो भी अपना वादा भूल चुके हैं. किसान समस्याओं से जूझ रहे हैं. नीलधारा गंगा किसी भी समय रौद्र रूप ले लेती है. कई बार हादसे भी हुए. किसानों की जान भी गई. कई बार सरकारी तंत्र ने नीलधारा गंगा में फंसे किसानों को बाहर भी निकाला, लेकिन आज तक कोई स्थाई समाधान नहीं हो सका.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार जिला पंचायत का बड़ा फैसला, बाढ़ पीड़ितों का टैक्स माफ किए जाने की घोषणा

Last Updated : Dec 16, 2023, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details