हरिद्वार:हैदराबाद में 'दिशा' के साथ दुष्कर्म और हत्या का विरोध पूरे देश में हो रहा है. लोग आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार में भी इस घटना को लेकर लोगों में खासा आक्रोश दिखा. लोगों ने रविवार को बिरला घाट पर मां गंगा की प्राथर्ना कर दिशा की आत्मा की शांति के लिए दीप दान किया और प्रधानमंत्री मोदी से तत्काल दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की.
वहीं, मामले को लेकर उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा का कहना है कि, हम इस घटना की घोर निंदा करते हैं. इस घटना ने मानवता को शर्मसार किया है. ऐसे में हमने मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना कर कामना की है कि, उस बेटी को अपने चरणों में स्थान दे. वहीं, उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वो महिला सुरक्षा कानून को और कठोर बनाए.