रुड़की: हरिद्वार के रुड़की स्थित रामनगर में खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के पास एक बस्ती है. बस्ती में करीब 150 लोगों की आबादी निवास करती है. यह लोग कच्चे मकानों में रहते हैं. लेकिन इनके पास कोई शौचालय नहीं है. बस्ती की महिलाएं और बच्चियां आज भी खुले में शौच करने को मजबूर हैं. ऐसे में यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के पास की बस्ती के लोग आज भी शौचालय की व्यवस्था से महरूम हैं और खुले में शौच करने को मजबूर हैं. हालांकि नगर निगम की ओर से बस्ती के पास एक शौचायल बनवाया गया था, लेकिन शौच की गंदगी की निकासी का कोई रास्ता नहीं निकाला गया, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैलने लगी. ऐसे में शौचालय को कुछ दिनों बाद बंद करा दिया गया था.