उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की बस्ती के लोग शौचालय से महरूम, खुले में शौच को मजबूर - रुड़की हिंदी समाचार

खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के पास की बस्ती के लोग आज भी खुले में शौच करने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि नगर निगम के समक्ष कई बार इस समस्या को उठाया गया, लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया.

Roorkee
लोग शौचालय से महरूम

By

Published : Feb 3, 2021, 1:57 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की स्थित रामनगर में खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के पास एक बस्ती है. बस्ती में करीब 150 लोगों की आबादी निवास करती है. यह लोग कच्चे मकानों में रहते हैं. लेकिन इनके पास कोई शौचालय नहीं है. बस्ती की महिलाएं और बच्चियां आज भी खुले में शौच करने को मजबूर हैं. ऐसे में यहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

लोग शौचालय से महरूम

खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के पास की बस्ती के लोग आज भी शौचालय की व्यवस्था से महरूम हैं और खुले में शौच करने को मजबूर हैं. हालांकि नगर निगम की ओर से बस्ती के पास एक शौचायल बनवाया गया था, लेकिन शौच की गंदगी की निकासी का कोई रास्ता नहीं निकाला गया, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैलने लगी. ऐसे में शौचालय को कुछ दिनों बाद बंद करा दिया गया था.

ये भी पढ़ें: एयरो इंडिया 2021 : रक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन, कहा- डिजिटल और ग्लोबल हुआ आयोजन

वहीं, लोगों का कहना है कि मामले को नगर निगम अधिकारियों के समक्ष कई बार उठाया गया, लेकिन इस समस्या का समाधान आज तक नहीं किया गया. इस कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जो शौचालय बनवाया गया था वो पिछले कई महीनों से बंद है. इस कारण बस्ती की महिलाएं और बच्चियां आज भी खुले में शौच करने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details