हरिद्वार:देशभर में तेजी से कोरोना महामारी फैलने की वजह से लॉकडाउन किया गया है, जिसके चलते गरीब तबके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बात करें अगर धर्म नगरी हरिद्वार की तो यहां लॉकडाउन होने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी गरीब परिवारों, भिक्षुओं और साधुओं को हो रही है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर जिला प्रशासन और समाज सेवी संस्थाओं की ओर से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.
भूपतवाला क्षेत्र में मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वाले करीब एक हजार लोगों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. ये बीड़ा बादल गोस्वामी, राजीव शर्मा गौड़ और कमल जैसे समाजसेवियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उठाया है.
सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ाया मदद का हाथ ये भी पढ़ें: लक्सर में 'कोरोना वॉरियर्स' पर ग्रामीणों ने बरसाए फूल
समाजसेवियों की ये टीम मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले असहाय और गरीब लोगों को पहले सैनिटाइज करती ही. फिर इन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के नियम से रूबरू कराती है. वहीं, लोगों को एक-दूसरे से उचित दूरी पर बैठा कर भोजन खिलाती है. बताया जा रहा है, कि ये टीम करीब पिछले एक महीने से लगभग एक हजार लोगों को रोजाना भोजन करा रही है.
ये भी पढ़ें: वायरल वीडियो: हरियाणा में फंसे श्रमिकों की गुहार, घर पहुंचा दो सरकार
वहीं, टीम से जुड़े सदस्यों का कहना है, कि जब उन्होंने गरीब लोगों को खाना खिलाने की शुरुआत की थी, तब इन लोगों की संख्या करीब तीन सौ के आसपास थी, जो कि अब बढ़कर करीब एक हजार हो गई है. उनका कहना है, कि हरिद्वार में कोई व्यक्ति लॉकडाउन के दौरान भूखा ना रहे, इसी उद्देश्य से टीम के सभी सदस्य मिलकर खाना तैयार करवाते हैं और इन गरीबों को खिलाते हैं. इस काम को सभी बिना किसी सरकारी मदद के अंजाम दे रहे हैं.