उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्रिकेटर ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर रुड़की में खुशी की लहर - क्रिकेटर ऋषभ पंत

क्रिकेटर ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर उनके क्षेत्र रुड़की में खुशी की लहर है. क्षेत्रवासी इसके लिए राज्य सरकार का आभार जता रहे हैं.

roorkee-celebrates-the-appointment-of-rishabh-pant-as-the-brand-ambassador-of-uttarakhand
ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर रुड़की में खुशी की लहर

By

Published : Dec 20, 2021, 4:36 PM IST

रुड़की: भारतीय युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. जिसके बाद से ही रुड़की वासियों में खुशी का माहौल है. ऋषभ पंत के चाहने वालों ने आज सभी को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड सरकार का आभार जताया. ऋषभ पंत के फैन्स बोले उत्तराखंड सरकार का ये फैसला सराहनीय है. इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले ऋषभ के लिए ये कदम प्रोत्साहित करने वाला है.

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत का परिवार मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील का रहने वाला है. वर्तमान समय में ऋषभ पंत का परिवार रुड़की के अशोक नगर ढंढेरा में रहता है. यहीं से पंत ने क्रिकेट के गुर सीखे और क्रिकेट की दुनिया में शिखर तक पहुंचे.

ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर रुड़की में खुशी की लहर

पढ़ें-उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत

क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार जताया है. उनका कहना है कि पंत एक युवा खिलाड़ी हैं. कई खिलाड़ी उनको अपना आइडल भी मानते हैं. खेल और स्वास्थ्य में ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर युवा उनसे और भी प्रोत्साहित होंगे.

पढ़ें-क्रिकेटर ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर, CM धामी ने की घोषणा

बता दें पंत ने भी ट्वीट कर सीएम धामी का आभार जताया है. उन्होंने लिखा, पुष्कर सिंह धामी सर, उत्तराखंड के लोगों के बीच खेल और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए यहां का ब्रांड एंबेसडर बनाने का शुक्रिया. लोगों के बीच यह संदेश देने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा और मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप देश को फिट बनाने के लिए ऐसे कदम उठा रहे हैं. रुड़की के एक छोटे से कस्बे से आने के बाद मुझे विश्वास है कि यहां के लोगों के अंदर कई क्षेत्रों में देश को गौरव महसूस कराने की क्षमता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details