हरिद्वार:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आह्वान किया है. वहीं जनता कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रही है.
हरिद्वार में लोग नहीं मेंटेन कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग. हरिद्वार में पीएम मोदी के आह्वान का असर नहीं दिखाई दे रहा है. हरिद्वार के तमाम सार्वजनिक जगहों पर लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है. आज ऐसा ही कुछ नजारा हरिद्वार ज्वालापुर स्थित राशन की दुकानों पर देखने को मिला. यहां भारी संख्या में लोग राशन की दुकानों पर भीड़ लगाते नजर आए. मगर प्रशासन का कोई भी अधिकारी इन आदेशों का पालन करवाने के लिए मौजूद नहीं था.
यह भी पढ़ें:अलग-अलग राज्यों से पहुंचे 21 लोगों को चंपावत में किया गया क्वॉरेंटाइन
जहां राशन लेने भारी संख्या में दुकानों पर पहुंचे कुछ स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के बीच डेढ़ मीटर की दूरी बनाई. पुलिस द्वारा लोगों पर हल्का बल प्रयोग भी किया गया.
वहीं हरिद्वार जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंस को लेकर धरातल पर कार्य करने की बात कर रहा है. मगर हरिद्वार में जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंस को लेकर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. हरिद्वार की तमाम सार्वजनिक जगहों पर लोगों की भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठा हो रही है.