लक्सर: लक्सर में आज धार्मिक स्थलों पर भी लॉकडाउन का असर साफ देखा गया. आज शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दिन जामा मस्जिद में मात्र 3 लोगों ने नमाज पढ़ी. नमाज में इमाम साहब ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी.
सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए घरों से अदा की नमाज. कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया मे तबाही मचा रखी है. भारत मे भी कोरोना का डर लोगों मे साफ देखा जा रहा है. लॉकडाउन के बीच लक्सर में लोगों भी लोगों ने एहतियात बरतते हुए अपने घरों में ही नमाज पढ़ी. सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरुकता दिखाते हुए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
पढ़ें:कोरोना से 'जंग': हरिद्वार में मिनी कंट्रोल रूम स्थापित, संदिग्ध मरीजों का डाटा किया जाएगा तैयार
लक्सर की जामा मस्जिद मस्जिद के इमाम और उनके दो खिदमदों ने ही मस्जिद में नमाज अदा की. इस दौरान देश मे चैन ओ अमन की दुआ की गई. साथ ही लाउड स्पीकर के जरिए लोगों को बेवजह घरों से बाहर न निकलने की सहाल भी दी गई.
लक्सर में स्थित जामा मस्जिद के इमाम अब्दुल कलाम ने बताया कि हमने सुबह ही ऐलान करवा दिया था कि कोरोना वायरस के चलते एहतियात बरतते हुए सब लोग अपने-अपने घरों में ही नमाज पढ़े. साथ ही उन्होंने सब लोगों को सोशल डिस्टेंस अपनाने की अपील भी की.