उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रिहायशी इलाके में अजगर आने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा - हरिद्वार अजगर

हरिद्वार के रिहायशी इलाके में अजगर आने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने अजगर आने की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.

Haridwar Python News
हरिद्वार न्यूज

By

Published : Jun 16, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 7:57 PM IST

हरिद्वार:हरिद्वार के तिबड़ी फाटक क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब रिहायशी इलाके में अजगर देखा गया. अजगर ने एक मुर्गी को अपना निवाला बना लिया. अजगर को देखकर लोगों के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना वन प्रभाग को दी. मौके पर पहुंची वन प्रभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया.

रिहायशी इलाके में अजगर आने से हड़कंप.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह जंगल से सटा इलाका है. यहां पर गाड़ियों की रिपेयरिंग का काम होता है. इलाका जंगल से सटा होने की वजह से स्थानीय लोगों में हमेशा डर का माहौल रहता है. जंगल से हाथी और अन्य जानवर आबादी में आ जाते हैं, जिससे काफी समस्या होती है.

पढ़ें- SDRF जवान के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कप, पत्नी के साथ काम करने वाले 5 पुलिसकर्मी भी क्वारंटाइन

हरिद्वार वन प्रभाग के कर्मी शंकर सिंह नेगी ने बताया कि उनको क्षेत्र में अजगर मिलने की सूचना मिली थी. वो मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि अजगर करीब एक साल का है. इसकी लंबाई करीब 7 फुट है. अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details