हरिद्वार:जहां एक ओर गंगा में लोग आस्था की डुबकी लगाने आते हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग धर्मनगरी की संस्कृति को बर्बाद करने में लगे हुए हैं. हरकी पैड़ी पर देर रात बाहर से आए यात्रियों द्वारा खुलेआम हुक्का पार्टी की गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह हरकी पैड़ी पर खुलेआम बेखौफ होकर बाहर से आये यात्री हुक्का पार्टी कर रहे हैं. इन्हें पुलिस प्रशासन का भी खौफ नहीं है.
बता दें कि, हरकी पैड़ी के पास के घाट के सामने देर रात आरती के बाद कुछ लोगों द्वारा हुक्का पार्टी की गई. इसका वीडियो किसी स्थानीय निवासी ने बना लिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के बाद दूसरे राज्य से आए यात्रियों की पार्टी चल रही है. हरिद्वार पुलिस ने सूचना मिलते ही यात्रियों पर चालान की कार्रवाई की.
बता दें कि यात्रियों के द्वारा यहां हुक्का पार्टी करने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार इस तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं. इससे पहले भी पुलिस द्वारा कई बार ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई. इसके बावजूद तीर्थ नगरी में गंगा स्नान करने आए लोग इसका ध्यान नहीं रखते हैं.