उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मौसम का सितम जारी, हरिद्वार में कोहरे का कहर - हरिद्वार मौसम न्यूज

मौसम की लगातार बेरुखी लोगों पर भारी पड़ रही है. घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है.

Uttarakhand weather report
हरिद्वार में कोहरे का कहर

By

Published : Jan 26, 2021, 4:14 PM IST

हरिद्वार: उत्तर भारत में मौसम का सितम बढ़ता ही जा रहा है. सर्द हवाओं के कारण जहां ठंड में इजाफा हो रहा है तो वहीं कोहरे ने अलग से मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. न्यूनतम तापमान के साथ अब अधिकतम तापमान में भी गिरावट शुरू हो गई है. ऐसे में कड़ाके की ठंड की वापसी के संकेत मिल रहे हैं. मंगलवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी न के बराबर थी.

पढ़ें-उत्तराखंड में मौसम की बेरुखी जारी, मैदानी जिलों में कोहरे का कहर

हरिद्वार में छाए कोहरे ने गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया था. इस दौरान वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. कुछ जगहों पर विजिबिलिटी कम होने के कारण गाड़ियां डिवाइडर पर चढ़ गई थी. इन हादसों में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई थी.

ठंड के कारण लोग कम ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. सर्द हवाओं ने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details