हरिद्वारःदीपावली पर्व अब ज्यादा दिन दूर नहीं है. ऐसे में लोग खरीददारी के लिए बाजारों का रुख करने लगे हैं. लक्ष्मी पूजा के लिए अपने घरों को और सुंदर बनाने के लिए सुंदर मालाओं से बाजार अटे पड़े हैं. हालांकि इस बार चाइनीज सामानों से दुकानदार और ग्राहक दोनों परहेज कर रहे हैं. हाथ की बनी मालाओं की भारी डिमांड है. कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद दिवाली पर लोगों का उत्साह देखते बन रहा है. जिससे दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं.
दीपावली के मौके पर लोग अपने घरों की सजावट के लिए अलग-अलग प्रकार की फूलों की मालाएं बाजारों से खरीद रहे हैं. हर साल इस मौके पर चाइना से बड़े पैमाने पर सजावट का सामान मार्केट में आता था, मगर इस बार भारतीय व्यापारी चाइना के सामानों से परहेज कर रहे हैं. इस बार बाजार में सबसे आकर्षण का केंद्र हाथों से बनाई गई फूलों की मालाएं हैं. इन मालाओं की सबसे खासियत ये है कि इन्हें कपड़ों से बनाया जाता है. ये देखने में काफी खूबसूरत लगती है. इसके अलावा बाजारों में भगवान के स्टीकर और माता के चरण पादुकाओं को खरीदने में लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
हरिद्वार के दुकानदार संजय कुमार का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से इस बार मार्केट में खरीदारों की कमी है. मगर हर वर्ष खरीदार दीपावली से एक-दो दिन पहले मार्केट में निकलते हैं. इस बार चाइना के सामानों का भारतीय खरीदारों ने खुद बहिष्कार किया है. इसलिए उन उत्पादों की जगह भारतीय उत्पादों ने ले ली है. ग्राहक भी भारतीय सामानों को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. मार्केट में घरों को सजाने के लिए कई प्रकार की मालाएं मिल रही हैं. इन मालाओं के अलग-अलग प्रकार के डिजाइन है. संजय समेत कई दुकानदारों का कहना है कि मार्केट में भगवान के कई स्टीकर भी मिल रहे हैं, जिनको घरों में लगाना काफी शुभ माना जाता है. इसकी स्पेशल खरीददारी लोग धनतेरस के दिन की जाती है.