हरिद्वार:टोक्यो ओलंपिक में गोल की हैट्रिक लगाकर भारत का नाम रोशन करने वाली हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है. हरिद्वार डीएम और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली भी वंदना कटारिया के घर पहुंचे और परिजनों को मिठाई खिलाकर बधाई दी. वहीं, हरिद्वार डीएम ने वंदना कटारिया को 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं' का ब्रांड एंबेसडर बनाने की बात कही.
डीएम सी. रविशंकर भी खुद को वंदना के परिवार के बीच जाने से नहीं रोक पाए. वंदना के करिश्मे की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी. डीएम परिवार के सदस्यों के साथ खुशियां बांटने के लिए मिठाई लेकर आए. उन्होंने इसे ऐतिहासिक मौका बताते हुए परिवार को बधाई दी.
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली ने सरकार से वंदना कटारिया के नाम पर स्टेडियम बनाए जाने की मांग की है. उसमें हर खेल के प्रशिक्षित कोच रखे जाएं, ताकि देश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले. उन्होंने कहा कि वंदना कटारिया उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश की बेटी है. टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने इतिहास रचकर पूरे भारत का नाम रोशन किया है.