उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर आम जनता लापरवाह, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी - हरिद्वार पुलिस कार्रवाई

त्योहारी सीजन में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है, लेकिन आम जनता इसको लेकर लापरवाह है. हरिद्वार और लक्सर में भी लोग सड़कों पर बिना मास्क पहने ही निकल रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं.

हरिद्वार
कोरोना को लेकर आम जनता लापरवाह

By

Published : Nov 23, 2020, 7:52 PM IST

हरिद्वार: कोरोना मरीजों की संख्या में एक बार फिर तेजी से इजाफा हो रहा है. त्योहारी सीजन में लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता की कमी देखी जा रही है. सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना मास्क लगाए आवाजाही करते देखे जा सकते हैं. इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. ऐसा ही कुछ नजारा हरिद्वार और लक्सर में भी देखने को मिला, जहां लोग बिना मास्क के ही सड़कों पर जा रहे थे. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों की ऐसी लापरवाही से एक बार फिर संक्रमण विकराल रूप धारण कर सकता है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में मिले 376 नए कोरोना पॉजिटिव, 91.48% पहुंचा रिकवरी रेट

हरिद्वार पुलिस का कहना है कि लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि कोरोना को लेकर लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए, कुछ जिम्मेदारी खुद की भी होती है. जिन्हें आम जनता बिल्कुल नहीं समझ रही है. अभी कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं बनी है. ना ही कोरोना खत्म हुआ है. ऐसे में लापरवाही बरतना काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है.

लक्सर में भी लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता की कमी देखी जा रही है. कोरोना का प्रकोप फिर से एक बार तेजी से बढ़ने लगा है और लोग पहले से ज्यादा लापरवाही बरत रहे हैं. बाजार, प्रतिष्ठानों, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में पूर्व की भांति न तो गोले बने हैं और न ही सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है. ज्यादातर लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. लगता है जैसे कोरोना काल समाप्त हो गया हो. उधर स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण की आहट को देखते हुए एक बार फिर से अलर्ट हो गया है.

कोरोना संक्रमण के केस पड़ोसी राज्य दिल्ली, यूपी में बढ़ रहे हैं. उसे देखते हुए उत्तराखंड में भी कोरोना रोकथाम के सभी प्रबंध कर लिए गए हैं. मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जो लोग भूल चुके थे, उन्हें अब याद दिलाया जा रहा है. मास्क न लगाने वालों पर सख्ती बरती जा रही है. कोरोना जांच की सैंपलिंग बढ़ाई जा रही हैं. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि सर्दी, जुखाम, बुखार या गले में खराश जैसे लक्षणों को हल्के में ना लें और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आकर अपनी जांच कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details