उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में बच्ची के साथ छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने युवक को बुरी तरह पीटा - लोगों ने युवक को बुरी तरह पीटा

हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में गुस्साए लोगों ने एक युवक को बुरी तरह से पीटकर लहूलुहान कर दिया. आरोप है कि युवक ने घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास किया.

Kotwali Ranipur Police
Etv Bharat

By

Published : Oct 3, 2022, 1:04 PM IST

हरिद्वारःकोतवाली रानीपुर क्षेत्र में लोगों ने मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने पर एक युवक की जमकर धुनाई कर दी. साथ ही उसे रानीपुर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोप है कि युवक ने घर के बाहर खेल रही 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस के मुताबिक, शक्ति नगर कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. आरोप है कि तालीम पुत्र अख्तर निवासी अलीपुर बहादराबाद ने शक्ति नगर के रहने वाले एक व्यक्ति की 6 साल की मासूम बच्ची को घर के बाहर अकेला देख झाड़ियों में खींच लिया. जहां उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास (Minor Girl Molested in Haridwar) किया, लेकिन बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले जमा हो गए और तालीम को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर में दहेज के लिए महिला की हत्या, पति समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गुस्साए लोगों ने बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास कर रहे तालीम को बुरी तरह से पीटा. जिसमें वो लहूलुहान हो गया. इसके बाद स्थानीय लोग उसे पकड़कर रानीपुर कोतवाली ले आए. जहां बच्ची के पिता ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश तनवार (Kotwali Ranipur Incharge Ramesh Tanwar) ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज (POCSO Act Case filed) कर लिया गया है. स्थानीय लोगों ने उसे काफी पीटा है. इसलिए उसका मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. जिसके बाद उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःनौकरी का झांसा देकर तीन बच्चों की मां के साथ दुष्कर्म, आरोपी पहले खा चुका है जेल की हवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details