उत्तराखंड

uttarakhand

Roorkee Thief Beaten Case: रुड़की में चोरी करते हुए युवक रंगे हाथों गिरफ्तार, लोगों ने हाथ-पैर बांधकर पीटा

By

Published : Feb 19, 2023, 12:45 PM IST

रुड़की के रामपुर गांव में चोरी के आरोप में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जहां लोगों ने हाथ पैर बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. लोगों का कहना है कि उन्होंने युवक को रंगे हाथों चोरी करते हुए पकड़ा था.

Roorkee thief beaten case
युवक की पिटाई

रुड़कीःहरिद्वार के रुड़की में एक युवक को लोगों ने चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं लोगों ने पिटाई से पहले उसके हाथ पैर बांध दिए थे. इस दौरान युवक रहम की मिन्नते मांगते रहा, लेकिन लोग उसे पीटते रहे. वहीं, अब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी इखलाक के घर में दिनदहाड़े एक युवक घुस आया था. जिस समय युवक घर में दाखिल हुआ, उस समय घर के सभी सदस्य अपने मकान की छत पर बैठे हुए थे. मौका पाकर युवक घर के अंदर दाखिल होते ही कमरे में चला गया. आरोप है कि कमरे में रखी अलमारी के अंदर रखे सामान पर हाथ साफ करने लगा. इसी दौरान मकान की छत पर बैठे घर के सदस्यों को युवक की आहट सुनाई दी. जैसे ही वो लोग नीचे आए तो युवक चोरी करता दिखा.
ये भी पढ़ेंःमसूरी में फिर वाहनों के शीशे तोड़कर चोरी, पुलिस दे रही ये दलील

वहीं, गुस्साए परिवार ने रस्सी से उसके हाथ बांध दिए और उसको जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान युवक माफी भी मांगता रहा, लेकिन लोग पीटते रहे. इसी बीच किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब ये मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, अब पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर पिटाई कर रहे लोगों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.

मारपीट से जुड़ा वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है. इस तरह कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. वीडियो के आधार पर पिटाई कर रहे लोगों की शिनाख्त की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. -ऐश्वर्य पाल, गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details