उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मासूम को उठाने वाले युवक को लोगों ने जमकर धुना, किया पुलिस के हवाले - people beaten up kidnapper in laksar

मां के साथ बाजार गई मासूम को नशे में धूत युवक दुकान के बाहर से उठाकर ले गया. वहीं, बच्ची की गायब होने पर महिला ने उसकी तालाश शुरू कर दी. वहीं, आसपास के लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर बच्चे को छुड़ाया. साथ ही आरोपी की जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.

laksar crime news
मासूम को उठाने वाले युवक को लोगों जमकर धुना

By

Published : Feb 17, 2022, 9:48 PM IST

लक्सर: 5 साल की मासूम को उठाकर ले जा रहे आरोपी युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद लोगों ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई.

बताया जा रहा है कि मासूम का पिता खाने की ठेली लगाता है. आज शाम ठेली वाले की पत्नी अपनी मासूम बच्ची के साथ बाजार में सामान लेने गई. जहां सामान खरीददारी करते वक्त महिला ने दुकान के बाहर मासूम का हाथ छोड़ दिया और दुकान में चली गई. इसी दौरान महिला की निगाह बच्ची पर पड़ी तो बच्ची गायब थी. महिला ने इधर-उधर तलाश किया, लेकिन बच्ची कहीं नजर नहीं आई.

मासूम को उठाने वाले युवक को लोगों ने जमकर धुना.

ये भी पढ़ें:पत्नी ने नशे में धुत पति का ब्लेड से काटा गुप्तांग, बेटी ने पुलिस को बताई पूरी सच्चाई

वहीं, महिला को बदहवास देख आसपास के लोगों उससे कारण पूछा तो उसने बच्ची की लापता होने की बात कही. जिसके बाद यह बात बाजार में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते बच्चे की तलाश होने लगी. वहीं, किसी ने बच्ची को बाजार में एक युवक को गोद में ले जाते देखा. लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया और बच्ची को ले जाने के बारे में पूछा. सही जवाब ना देने पर लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी.

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ कोतवाली ले गई. एसआई मनोज सिरोला ने बताया कि युवक नशे की हालत में था और बच्ची को गोद में उठाकर चल दिया. जिसकी लोगों ने पिटाई भी कर दी है. युवक से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details