उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haridwar Liquor Smuggling: संत का चोला ओढ़ हरकी पैड़ी पर बेच रहा था शराब, लोगों ने जमकर की धुनाई - हरिद्वार शराब बेचने वाले की पिटाई

हरिद्वार में हरकी पैड़ी से चंद कदमों की दूरी पर एक व्यक्ति संत का लबादा ओढ़कर शराब बेच रहा था. जिसे कुछ लोगों ने पकड़ लिया फिर जमकर धुनाई कर दी. साथ ही उसे पुलिस को सौंप दिया. वहीं, पुलिस ने शराब बेच रहे आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया.

People Beaten Saint who selling Liquor
हरकी पैड़ी पर शराब की बिक्री

By

Published : Feb 21, 2023, 8:02 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 8:38 PM IST

साधु की पिटाई.

हरिद्वारःपुलिस के लाख दावों के बावजूद हरकी पैड़ी क्षेत्र में शराब ब्रिकी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ये हैं कि अब तस्कर पुलिस की नजरों से बचने के लिए साधु वेश धारण कर खुलेआम शराब बेच रहे हैं. मंगलवार शाम को भी ऐसे ही एक साधु वेश धारी व्यक्ति को लोगों ने शराब के साथ रंगे हाथों धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.

बता दें कि हरिद्वार एक धर्मनगरी है. इसके धर्मनगरी होने के कारण ही यहां पर शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है. ज्वालापुर से सप्त ऋषि क्षेत्र तक कहीं भी शराब की बिक्री करना या फिर सेवन करना बंद है, लेकिन इसके बावजूद भले इस इलाके में कोई शराब का ठेका अवैध रूप से न हो लेकिन अवैध रूप से जगह-जगह शराब की बिक्री होती है. जिनके खिलाफ पुलिस आए दिन कार्रवाई करती रहती है, लेकिन इसके बावजूद गली मोहल्ला को छोड़िए गंगा घाटों पर भी धड़ल्ले से शराब बेची और खरीदी जा रही है.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में संतों का लबादा ओढ़े लोग छलका रहे जाम, वीडियो वायरल

अब हरकी पैड़ी से 50 कदम की दूरी पर एक बार फिर शराब बिक्री का मामला सामने आया है. जहां साधु वेश में बैठा एक व्यक्ति लोगों को शराब मुहैया करा रहा था. इस बात की सूचना जब स्थानीय लोगों को मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर साधु वेश धारी को रंगे हाथ पकड़ लिया. जब उसका बैग चेक किया तो शराब के कई पव्वे बरामद हुए हैं. जिससे गुस्साए लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा फिर हरकी पैड़ी चौकी पुलिस के हवाले कर दिया.

कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज भावना कैंथोला ने बताया कि स्थानीय लोगों ने एक साधु वेश धारी व्यक्ति को शराब के साथ गंगा घाट पर पकड़ा था. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति लोगों को शराब बेच रहा था. पकड़े गए साजन फक्कड़ साधु का चोला ओढ़कर घाट पर रहकर ही शराब बेचने का काम किया करता था. आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है.

Last Updated : Feb 21, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details