हरिद्वार: कांवड़ में भीड़भाड़ के माहौल का फायदा उठाकर चोर चोरी की वारदातों (Haridwar theft incident) को लगातार अंजाम दे रहे हैं. सोमवार शाम कनखल थाना क्षेत्र में मकान के बाहर लगे लोहे के जाल को उखाड़ कर ले जा रहे दो चोरों में से एक चोर को मोहल्ले वालों ने धर दबोचा और जमकर धुनाई कर दी. लोगों ने पिटाई के बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया है. उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
हरिद्वार में लोगों ने की चोर की जमकर धुनाई, दूसरा भागने में रहा कामयाब - haridwar latest news
हरिद्वार में कनखल थाना (Haridwar Kankhal Police Station) क्षेत्र में मकान के बाहर लगे लोहे के जाल को उखाड़ कर ले जा रहे दो चोरों में से एक चोर को मोहल्ले वालों ने धर दबोचा और जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया.
कनखल थाना (Haridwar Kankhal Police Station) के कार्यवाहक प्रभारी अभिनव शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम इमली मोहल्ला स्थित ललित मोहन बागडोलिया के घर के बाहर लगे लोहे के जाल को उखाड़ कर ले जाते दो में से एक चोर को बाइक समेत स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. इस दौरान लोगों के हत्थे चढ़े आरोपी की लोगों ने मौके पर ही जमकर धुनाई कर दी. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम शिवम भट्ट बताया. मौके से फरार हुए अपने साथी का नाम राहुल बताया है. आरोपी ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले बड़े अखाड़े की गली के जाल भी चोरी कर बेचे थे.
पढ़ें-लक्सर: बैंक में टप्पेबाज ने नोटों से भरे बैग पर किया हाथ साफ, वारदात CCTV में कैद
आरोपी की स्थानीय लोगों ने एक बार फिर पूछताछ के बाद जमकर धुनाई की और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया. कार्यवाहक थाना प्रभारी अभिनव शर्मा ने बताया की लोगों की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पकड़े गए आरोपी से उनके द्वारा पूर्व में की गई, अन्य चोरियों के बारे में भी गहनता से पूछताछ की जा रही है.