हरिद्वार: शहर में लगने वाले जाम का अब झपटमार फायदा उठा रहे हैं. देर शाम शिव मूर्ति के पास जाम में फंसे ऑटो में बैठी महिला के गले से एक झपटमार ने चेन झपट ली, लेकिन शायद आज उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया. आसपास मौजूद लोगों ने कुछ ही दूरी पर उसे धर दबोचा और जमकर धुनाई की दी.
ऑटो सवार महिला की झपटमार ने चेन उड़ाई, लोगों ने पकड़कर की जमकर धुनाई - chain snatching in Haridwar
हरिद्वार में जाम में फंसी ऑटो में बैठी एक महिला की चेन झपटमार छीन कर भागने लगा. तभी स्थानीय लोगों और यात्रियों ने उसका पीछा किया. कुछ ही दूरी पर झपटमार लोगों के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी. वहीं, इस दौरान आरोपी किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकला.
ऑटो सवार महिला की झपटमार ने चेन उड़ाई
देर शाम बस हरिद्वार स्टैंड के बाहर भारी जाम से वाहनों की कतारें लगी हुई थी. इसी बीच जाम का फायदा उठाते हुए चित्रा टॉकीज के पास एक झपटमार ने आटो में बैठे यात्री से सोने की चेन तोड़कर भाग निकला.
वहीं, चेन लेकर झपटमार को भागता देख स्थानीय लोगों और यात्रियों ने पीछा किया और कुछ दूरी पर ही उसे पकड़ लिया. उसके बाद भीड़ ने उसे जमकर पीटा. साथ ही चोर के हाथ से चेन ले ली. इसी दौरान किसी तरह चोर भीड़ से अपनी जान बचाकर भाग निकला.