उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जलभराव की समस्या से लोग परेशान, जिम्मेदार अधिकारी नहीं ले रहे सुध - roorkee news

संगम विहार कॉलोनी में जलभराव से लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि अधिकारियों को बताने के बाद भी समस्या पर गौर नहीं किया जा रहा है.

water-logging-in-roorkee
जलभराव की समस्या से लोग परेशान

By

Published : May 29, 2021, 12:41 PM IST

Updated : May 29, 2021, 12:57 PM IST

रुड़की:संगम विहार कॉलोनी में पिछले लंबे समय से गंदे पानी का जलभराव हो रखा है. जिस कारण लोगों को कोरोना के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया और अन्य जानलेवा संक्रमण फैलने की चिंता सता रही है. कॉलोनी वासियों ने जलभराव की समस्या के समाधान के लिए कई बार अधिकारियों से गुहार भी लगाई. अधिकारियों ने मौका मुआयना कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया, लेकिन आज तक समस्या का निस्तारण नहीं हुआ है.

जलभराव की समस्या से लोग परेशान.

स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव तो किया जा रहा है, लेकिन जलभराव से होने वाले संक्रमण की ओर किसी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है. बता दें कि, रुड़की के ढंडेरा स्थित संगम विहार कॉलोनी में पिछले लंबे समय से गंदे पानी का जलभराव हो रखा है. स्थानीय लोगों ने इस संदर्भ में कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई गई. लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. लोगों का कहना है कि जलभराव के कारण बीमारी फैलने का डर सता रहा है.

पढ़ें:जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

वहीं, रुड़की एएसडीएम पूरण सिंह राणा का कहना है कि पानी की निकासी एक खाली प्लाट में की जा रही है. कई बार निरीक्षण भी किया जा चुका है. जबतक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता है, तब तक पंप लगाकर पानी की निकासी कराई जा रही है. ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

Last Updated : May 29, 2021, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details