लक्सर: लंपी वायरस लक्सर (laksar lumpi skin disease) में कहर बरपा रहा है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार 22 पशुओं की मौत के बाद भी पशुपालन विभाग द्वारा बीमार पशुओं का इलाज किया जा रहा है. आलम ये है कि लंपी बीमारी से ग्रसित पशुओं की मौत के बाद ग्रामीणों ने खुले में ही पशुओं के शवों को फेंकना शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि लक्सर क्षेत्र में लंपी वायरस से मरने वाले पशुओं की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. लक्सर तहसील के रायसी क्षेत्र में सबसे ज्यादा पशुओं की मौत हो रही है. लक्सर हरिद्वार रोड स्थित सुल्तानपुर गांव (Laksar Sultanpur Village) से पहले सड़क किनारे मृत पशुओं के शवों से आवाजाही करने वाले लोगों को तो परेशानी उठानी ही पड़ रही है, बल्कि आसपास के इलाके में और भी ज्यादा संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. दूसरी ओर पशुपालन विभाग के पास लंपी वायरस की रोकथाम के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है. ग्रामीणों का आरोप है कि बीमार पशुओं के इलाज के लिए पशुपालन विभाग ने हाथ खड़े कर दिए हैं.