हरिद्वारः इन दिनों हरिद्वार की सड़कों पर दिन हो या रात जंगली जानवरों का आना आम हो गया है. आलम ये है कि जंगली जानवर कभी भी रिहायशी इलाकों में धमक रहे हैं. जिसके चलते लोग अब बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. खासकर हरिद्वार के जगदीशपुर और भेल क्षेत्र में वन्यजीवों लगातार नजर आ रहे हैं. ये वन्यजीव फसलों को रौंद रहे हैं तो लोगों के होश भी उड़ा रहे हैं. स्थानीय लोग वन विभाग से वन्यजीवों के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, वन विभाग का कहना है कि वन्यजीवों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें कि हरिद्वार शहर का बड़ा क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व और हरिद्वार वन प्रभाग से सटा हुआ है. ऐसे में तमाम इंतजामों के बावजूद जंगली हाथी, गुलदार और नीलगाय जैसे जानवर रिहायशी इलाकों में आ धमकते हैं. पिछले कुछ दिनों से रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों के घुसने की घटनाएं ज्यादा बढ़ गई है. वन्यजीव न केवल फसलों को चौपट कर रहे हैं, बल्कि उत्पात भी मचा रहे हैं. इसकी वजह से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. वन विभाग के अफसरों का दावा है कि उनकी ओर से हर स्तर पर वन्यजीवों को रोकने का प्रयास किया जाता है.
ये भी पढ़ेंःकॉर्बेट नेशनल पार्क में सिमट रही टाइगर की 'सल्तनत', अब पहाड़ों पर पलायन कर रहा 'जंगल का राजा'